MTS APPLY ONLINE NOTIFICATION

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी योग उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है व्यक्तियों के संबंध में मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस पोस्ट कोड 812/2024 के पद पर भर्ती की नोटिफिकेशन बहुत पहले आ चुकी थी जिसमें लिखा था कि आवेदन की प्रक्रिया (MTS APPLY ONLINE NOTIFICATION)8 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी परंतु आज 11 फरवरी 2024 है अभी तक फॉर्म भरने का लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ है|पदों की संख्या 567 बताई गई है|

Total seats in MTS DSSSB:

कुल पदों की संख्या 567 बताई गई है विभिन्न विभागों को मिलाकर |

Sr.NoPost Name Name of departmentUROBCSCSTEWSTOTALPWDEx smSp
1MTSमहिला बाल विकास876441623194141910
2MTSसमाज कल्याण4334589994105
3MTSप्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा363507886594
4MTSप्रदान लेखा कार्यालय2518103864363
5MTSविधानसभा सचिवालय15842332130
6MTSमुख्य निर्वाचन अधिकारी8420216210
7MTSदिल्ली अधीनस्थ सेवा दीर्घ वृत्त चयन बोर्ड (DSSSB)8211113110
8MTSआर्थिक एवं सांख्यिकी नियोजन निदेशालय6321113110
9MTSयोजना7410113100
10MTSनिदेशालय यूटीसीएस5321112110
11MTSभूमि एवं भवन पुरातत्व430007100
12MTSपुरातत्व220116000
13MTSकानून न्याय और विधायी मामले310015100
14MTSलेखा परीक्षा निदेशालय120014110
15MTS दिल्ली पुरालेख300003000
567365222
उपर्युक्त रिक्तियां अस्थाई है और मांग करने वाले विभागों निकायों के इनपुट पर आधारित हैं|

DSSSB MTS 2024 AGE LIMIT:

फॉर्म भरने की न्यूनतम उम्र 18 साल अथवा अधिकतम उम्र 27 वर्ष है जो कैंडिडेट आरक्षित वर्गों से आते हैं उनको DSSSB एमटीएस में कुछ छूट देने की सरकार ने योजना बनाई है|

OBC: 3 साल की छूट
SC: 5 साल की छूट
ST: 5 साल की छूट

MTS APPLY ONLINE NOTIFICATION APPLICATION Fees 2024:

डीएसएसएसबी एमटीएस DSSSB 2024 एप्लीकेशन फि 100 रुपए की है एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करते वक्त यह फी (FEE) पे करनी होगी.Application fee जो है एसबीआई पे के पेमेंट के थ्रू होगी और आदर मोड एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे हालांकि जो जो आवेदक एससी(SC), एसटी (ST),पीडी(PWD) या कोई एक सर्विसमैन केटेगरी से आते हैं उन्हें एप्लीकेशन फीस पे करने की आवश्यकता नहीं है|

सामान्य वर्ग :100 rupees.

आरक्षित वर्ग: कोई fee नहीं|

MTS SYLLABUS:-

डीएसएसएसबी मल्टीटास्किंग स्टाफ के पद के लिए 1 ईयर परीक्षा करने आयोजित करेगा एमटीएस ईयर 1 के लिए परीक्षा योजना नीचे दी गई है:-

टियर वन 1 की परीक्षा 2 घंटे की होगी कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जाएंगे 200 प्रश्न MCQs के होंगे या परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर कराई जाएगी| 200 प्रश्न में कुल चार भाग होंगे हर एक भाग का जो सिलेबस है उसमें से 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे|

सामान्य जागरूकता :40 अंक
सामान्य बुद्धि एवं सोने की क्षमता: 40 अंक
अंक गणित एवं संख्यात्मक क्षमता :40 अंक
हिंदी भाषा का प्रशिक्षण एवं समाज :40 अंक
अंग्रेजी का परीक्षण एवं भाषा एवं समझ: 40 अंक

MTS EXAM DATE?

नोटिफिकेशन में ऐसा कहा गया कि फरवरी समाज के बीच परीक्षा होने की संभावना है परंतु आज 11 फरवरी है जब मैं आर्टिकल लिख रही हूं अभी तक किसी प्रकार की फॉर्म भरने की रजिस्ट्रेशन लिंक को एक्टिवेट नहीं किया गया है

MTS ka full form?

एमटीएस का फुल फॉर्म मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है जो एक से अधिक कार्य करने में सक्षम होते हैं|

MTS VACANCY?

डीएसएसएसबी ने 567 पदों पर भर्तियां भारतीयों के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है परंतु अभी तक आवेदन का लिंक वेबसाइट पर एक्टिवेट नहीं हुआ है

Leave a comment