- After P.HD jobs & salary :अगर आपने पीएचडी(PHD) कर रखा है और आपके रिसर्च पेपर्स(RESEARCH PAPERS) प्रकाशित(PUBLISHED) हो चुके हैं ब्लॉक पोस्ट आपको मदद करेगा समझने में किस तरह की नौकरी आपके लिए उपलब्ध होगी NFSU के विश्वविद्यालय में आपको प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर TEACHING का मौका कैसे मिल सकता है कितनी सैलरी होती है कितने साल का अनुभव मांगते हैं|
- कभी-कभी सीधी भर्ती(DIRECT RECRUITMENT) भी आती है एचडी स्कॉलर्स के लिए|प्रोफेसर के पद पर वेतन मैट्रिक्स शैक्षणिक स्तर 14A प्रवेश स्तर न्यूनतम मूल वेतन INR 159100 होता है|
- अगर आपने P.HD की है फॉरेंसिक साइकोलॉजी(Forensic Psychology) में,न्यूरो साइकोलॉजी(NEURO-PSYCHOLOGY) में, क्लिनिकल साइकोलॉजी(CLINICAL PSYCHOLOGY) में, क्रिमिनोलॉजी(Criminology) में,साइबर सिक्योरिटी(CYBER SECURITY)में यह फॉरेंसिक साइंस(FORENSIC SCIENCE) सामान्य में बायोटेक्नोलॉजी में या बायोलॉजी में तो कहां-कहां इस ब्लॉक में आपको विस्तार रूप से बताया जाएगा|
Table of Contents
How to Get Biotechnology PHD jobs:
- अगर अपने एचडी जैव -प्रौद्योगिकी(Biotechnology) से उत्तरण की है तो फॉरेंसिक साइंस स्कूल(school of forensic science), कानून विद्यालय फॉरेंसिक न्याय और नीति अध्ययन(School of Law, Forensic Justice and Policy Studies), विभिन्न एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय जैसे की PUSA,भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Council of agriculture research), तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय(TAMIL NADU AGRICULTURE UNIVERSITY), पारुल विश्वविद्यालय वडोदरा गुजरात, आचार्य N.G गंगा कृषि विश्वविद्यालय गुंटुर आंध्र प्रदेश इत्यादि जैसे बड़े और प्रख्यात विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर साइंटिस्ट जैसे पदों पर काम करने का मौका मिल सकता है|
- अगर आप एक उत्कृष्ट पेशेवर है और आपके पास पीएचडी डिग्री है और अपने महत्वपूर्ण योगदान दिया है अनुसंधान में या आपके पास 3-10 वर्ष का अनुभव हो, परंतु आपकी पीएचडी डिग्री काउंसिल आफ इंडिया द्वारा अनुमोदित संस्था से प्राप्त होना अनिवार्य है, कभी आप भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं|
- भर्ती आने पर आप ऑफलाइन या ऑनलाइन संस्थान में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं| आपको अपनी अनुसंधान से संबंधित जानकारी भी देना होगा जितने भी पेपर प्रकाशित हुए हैं उसकी भी जानकारी देनी होगी आपने किस विषय में शोध किया है और शोध का नतीजा क्या हुआ है यह सारी जानकारी संबंधित संस्था को देनी होगी जहां आप आप प्रोफेसर या किसी अन्य पद पर(जो पीएचडी डिग्री की मांग करता हो भर्ती प्रक्रिया में)हिस्सा ले रहे हैं वहां आपको यह सारे दस्तावेज देने होंगे|
- हर विश्वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया विभिन्न होती है कुछ में अनुभव 10 साल मांगते हैं कुछ में 2 साल कुछ में 1 साल के अनुभव से भी आप असिस्टेंट प्रोफेसर या प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती है आपको संबंधित विश्वविद्यालय से संपर्क करना होगा और उनकी(Eligibility criteria)पात्रता मापदंड को ध्यान से पढ़ना होगा|
What to do for Biochemistry /Psychology PHD Jobs:
60% के साथ मास्टर्स डिग्री होगा तो प्रवेश में आसानी होती है| अगर आपने बीएससी/बायोकेमेस्ट्री(BIOCHEMISTRY)/ साइकोलॉजी(Psychology) के विभिन्न विभाग जैसे की फॉरेंसिक-साइकोलॉजी/न्यूरो-साइकोलॉजी/क्लिनिकल-साइकोलॉजी विषयों से पास किया है और Masters की डिग्री भी इन्हीं विषयों के विभागों से पास किया है|5 साल के शैक्षणिक योग्यता में अगर आपके 60% है या उससे अधिक है तो प्रवेश लेने में आपको अधिक मान्यता मिलेगी|
किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक विषय में या किसी अन्य मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से पीएचडी(P.HD) की डिग्री हो तथा शोध प्रकाशकों के साथ अनुसंधान में सक्रिय रूप से भागीदार होना प्रोफेसर/ असिस्टेंट प्रोफेसर(Professor/assistant professor) के पद पर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवश्यक होता है|
उत्कृष्ट प्रकाशक जैसे कि UGC- CARE listed पत्रिकाओं में 2 दो से अधिक शोध प्रकाशनों के साथ अनुसंधान में सक्रिय रूप से भागीदार होने से भर्ती प्रक्रिया में आसानी रहती है|
एक अच्छा एकेडमी रिकॉर्ड होना आवश्यक है|
पीएचडी का अनुभव मार्गदर्शन(Having experience in P.HD Guidance): पीएचडी का अनुभव मार्गदर्शन का अर्थ क्या है कि P.HD का पंजीकरण छात्र किस प्रकार से पूरा करें जिसमें उम्मीदवार एकमात्र प्रमुख पर्यवेक्षक मार्गदर्शन है(Candidate should be the sole supervisor(guide) of its own P.HD registration.
How much is the Professor’s Salary?
गेस्ट प्रोफेसर की सैलरी कम होती है परंतु अगर आप एक प्रख्यात विश्वविद्यालय में परमानेंट प्रोफेसर(PROFESSOR) के पद पा लेते हैं तो शैक्षणिक ग्रेड वेतन Pay 10500 लेवल 14 ए के अनुसार एंट्री लेवल वेतन INR 159100 हो सकती है| परंतु या वेतनमान कम या ज्यादा भी हो सकता है बात निर्भर करती है विश्व-विद्यालय पर तथा विश्व-विद्यालयों के विषयों पर|
What is the Salary of assistant professor in India?
अकादमी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति सीधी भर्ती से/ इंटरव्यू लेकर की जाती है और आपकी योग्यता तथा आपके शोध को देखकर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलता है| ग्रेड वेतन 6000/(प्रवेश अस्तर वेतन INR:70900 हो सकता है|)