भारतीय रेलवे बोर्ड ने अपने (RRB) रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहायक लोको पायलट के पदों के लिए VACANCIES की घोषणा की है इस भर्ती अभियान के तहत RAILWAY ALP VACANCY में कुल 5696 रिक्त पदों RAILWAY ALP VACANCY में को भरना भरने का लक्ष्य है|
आरआरबी अल्प भारती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 20 जनवरी 2024 को खुली और 19 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी| भर्ती अभियान सिर्फ नौकरी का अवसर नहीं बल्कि उम्मीदवारों के लिए दुनिया के चौथी सबसे बड़ी रेलवे नेटवर्क में शामिल होने का मौका है| भारतीय रेलवे अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त रिक्त पदों को भरना चाहती है|
RAILWAY ALP VACANCY, Railway ALP Exam Date 2024:
Indian Railway Recruitment 2024:
रेलवे ने CEN 1/2024 की पहली अधिसूचना के अनुसार एवरेज उम्मीदवारों को अनुमति दी है| नवीनतम नोटिस में यह बताया गया है कि ऊपरी आयु सीमा 30 से बड़ा करके 33 वर्ष कर दी गई है| ऐसे उम्मीदवार RAILWAY ALP VACANCY की भर्तियों के लिए 31st जनवरी से आवेदन कर सकते हैं|
Railway ALP Eligibility:
RRB ALP की पदों के लिए प्राथमिक शैक्षिक आवश्यकता प्रासंगिक ट्रेड में हाई स्कूल अथवा मैट्रिकुलेशन एसएसएलसी + आईटीआई(SSLC+ITI/COURSE COMPLETED ACT APPRENTICESHIP) कोर्स कंपनी एक्ट अप्रेंटिसशिप या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री(DIPLOMA/DEGREE IN ENGINEERING) होना अनिवार्य है |
उम्मीदवारों को विशेष व्यापार और सरिता आवश्यकता के लिए विस्तृत अधिसूचना की जांच करने के लिए कहा गया है|
Railway ALP Age Limit:
आवेदकों के लिए आयु सीमा आमतौर पर 18 से 33 वर्ष के बीच है| सरकारी मानदंड के अनुसार आयु में छूट लागू है| पात्रता मानदंड निर्धारित करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 है|
Railway ALP Exam Date 2024:
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 20 जनवरी 2024
- आवेदन पंजीकरण की आरंभिक तिथि: 20 जनवरी 2024
- भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2024
Railway Recruitment Board ALP Apply Online:
RRB ALP रिएक्शन के लिए आवेदन करना इंटरनेट द्वारा यानी ऑनलाइन प्रक्रिया से शुरू होती है नीचे दिए गए बिंदु को कृपया ध्यान से पढ़ें:
- आधिकारिक आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं|
- ALP भर्ती अधिसूचना के लिए लिंक खोज कर उस पर क्लिक करें|
- बुनियादी विवरण प्रदान करके स्वयं का पंजीकृत करें|
- एक बार पंजीकृत होने के बाद जरूरी इनफार्मेशन दे करके लॉगिन करें|
- आवेदन पत्र भरते समय या ध्यान रखें की सारी जानकारी आपके द्वारा जो दी जा रही है वह सही और सटीक होनी चाहिए|
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित और दूसरे आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें|
- आपको कुछ आवेदन शुल्क देना होगा कृपया उसका भुगतान करें|
- सबमिट (SUBMIT)करने से पहले जो भी जानकारी अपने दी है उसको दोबारा से देख ले आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सटीक होनी चाहिए कृपया इसकी समीक्षा करें| समीक्षा करने के बाद ही सबमिट बटन(SUBMIT BUTTON) का प्रयोग करें |
- जो आवेदन पत्र उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले जिससे आपको भविष्य में मदद मिलेगी|
ALP Form Fill UP:
- RRB ALP का फॉर्म भरने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि एक मामूली शुल्क दिया जाए जो भी आवेदक फॉर्म भरेंगे उनको एक मामूली शुल्क देनी पड़ेगी अन्यथा या फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी और आप परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे|
- UR/OBC सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए मामूली शुल्क है और SC/ST/PWD/EX-SERVICEMAN एससी/एसटी/पीडी पूर्व-सैनिक श्रेणियां के उम्मीदवार के लिए रियायत उपलब्ध है |शुक्ल का विवरण नीचे दिए गए बिंदु के प्रकार से है|
- जनरल ओबीसी UR/OBC: 500 रुपीस|
- अन्य सभी: 200 रुपीस|
Railway ALP Salary??
RRB ALP 2024 स्ट्रक्चर के हिसाब से ग्रेड पे RS 1900 पे स्केल RS 19900 असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी 35000 रुपीस लगभग होती है|
Assistant Loco Pilot Recruitment 2024?
फॉर्म भरने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि आ चुकी है कृपया जल्दी से फॉर्म भर दें| यदि आपने फॉर्म भर दिया है तो आवेदन शुल्क जमा करके अंतिम प्रक्रिया पूरी करें|
ALP Full Form In Railway??
रेलवे की दुनिया में ALP का मतलब होता है असिस्टेंट लोको पायलट|