UP Police Constable Vacancy:

UP Police Constable Vacancy उत्तर प्रदेश सरकार ने 60244 सीधी भर्ती निकली है जिसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए रिक्त पद पुलिस विभाग में पदों की नोटिस आई है| यह विज्ञापन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति  बोर्ड द्वारा निकाला गया है| इस बंपर भर्ती से आप अपना भविष्य चमका सकते हैं आपको पुलिस विभाग में काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. 

Uttar Pradesh Police Vacancy 2023- 2024 के लिए जो रिक्त पद आए हैं इसमें महिला और पुरुष दोनों के रिक्त पदों पर पे बैंड 5200 से 200200 ग्रेड पे  2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स के अंतर्गत  क़ुल  वेतनमान 21700 हो सकता हैI

श्रेणी(Category)पदों की संख्या(Number of posts)
अनारक्षित(UNRESERVED)24102
अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC)16264
अनुसूचित जाति(SC)12650
अनुसूचित जनजाति(ST)1204
ई0डब्लू0एस0(EWS)6024

आवेदन करने की अंतिम तिथि(up police vacancy 2023 online form date):-

UP Police Constable Vacancy Last Date:

27 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर दीजिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जो दी गई है वह 16 जनवरी 2024 दी गई है 

आवेदन शुल्क:-

इस फॉर्म को भरने के लिए ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है 

शैक्षिक अर्हता:- 

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है इस फॉर्म को भरने के लिए| 
  • कंप्यूटर ट्रेनिंग(DOEACC/NIELT) से डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. जिसमें (O level) अस्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो
  • प्रादेशिक सेवा में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या फिर NCC से B प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो I

आयु सीमा (UP police constable age limit):- 

  • पुरुष अभ्यर्थी(UP POLICE CONSTABLE MALE AGE LIMIT):-

पुरुष अभ्यर्थी  ने 18 वर्ष की आयु दिनांक 01\07\2023 को पूरा कर चुका और 22 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होना चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1998 से पूर्व तथा 1 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. इसका छोटा सा मतलब यह है कि आपके पास केवल 4 साल है इस फॉर्म को भरने के लिए तैयारी करने के लिए परीक्षा में सफल होने के लिए.

  • महिला अभ्यर्थी (UP POLICE CONSTABLE FEMALE AGE LIMIT) :- 

केवल वही महिला अभ्यर्थी या फॉर्म भर सकती है जिन महिला अभ्यर्थी की आयु 18 या 18 वर्ष से अधिक हो परंतु 25 वर्ष की आयु से कम हो या फॉर्म भरते हुए समय .महिला अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1998 से पूर्व तथा 1 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए इसका मतलब महिला अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो दिनांक 01/07/2023 तक. 

  • आयु सीमा में छूट:-

अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं और ऐसी अन्य श्रेणियां (SC/ST/OBC/other categories) :-

अभ्यर्थी केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रशासनिक प्रावधानों के अनुसार ही मान्य होगी.

 वैवाहिक स्थिति(Marital Status):- 


  • नियुक्ति के लिए ऐसा पुरुष उपयुक्त नहीं होगा  नहीं होगा जिसकी एक से अधिक बीवियां जीवित है या ऐसी महिला जिसने ऐसे पुरुष से शादी की है जिस पुरुष की एक से अधिक पत्नी पूर्व में रह चुकी है .
  •  यदि कोई विवाहविवाह(Bigamy) अथवा बहु विवाह(Polygamy) करने के लिए दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है भर्ती प्रक्रिया में किसी भी समय उसका चयन निरस्त किया जा सकता है. 

आवश्यक दस्तावेज(IMPORTANT DOCUMENT):- 

  1. 10th मार्कशीट 
  2. 12th मार्कशीट 
  3. आधार कार्ड 
  4. पासपोर्ट साइज फोटो 
  5.  डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट 
  6.  कास्ट सर्टिफिकेट 

पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023(How to apply for UP Police Constable Full Detail):- 

  • ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें Iअगर आप UP Police constable recruitment process  फॉर्म भरने में रुचि दिखाते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, टाइप करें जो कि कुछ इस प्रकार है (Type) टाइप करें(https://ccp223.onlinereg.co.in

अप्लाई ऑनलाइन का हरा बटन दबा करके ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करेंI

UP Police Constable Vacancy 2023

कृपया अपना नाम(NAME),डेट ऑफ बर्थ(DOB),फादर नेम(FATHER NAME,मदर नेम(MOTHER NAME) इत्यादि इस तरह की बेसिक जानकारी जो भी आपके हाई स्कूल सर्टिफिकेट में है वही भरे अन्यथा आपका फॉर्म निरस्त हो जाएगा और आपकी भारती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगीI

जो भी डॉक्यूमेंट(DOCUMENT)अपलोड करने को कहा जाए उसकी स्कैन(SCANNED) कॉपी ही अपलोड करेंI

कृपया एक बार सबमिट(SUBMIT) बटन दबाने से पहले एक क्रॉस चेक कर लीजिए जो भी अपने जानकारी डाली है वह पूरी तरह से सही होनी चाहिएI

UP Police Syllabus 2024 in Hindi:-

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम कृपया ध्यान से पढ़ें:-

  1. सामान्य ज्ञानI
  2. जनरल हिंदीI
  3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता ,मानसिक योग्यताI
  4. मानसिक अभिरुचि बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता,मानसिक अभिरुचि,बुद्धि लब्धि,तार्किक क्षमताI

UP police

UP POLICE EXAM DATE 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा का दिनांक एवं समय निर्धारित नहीं किया है ऐसा कहां जा रहा है की परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होने की संभावना हैI आपसे निवेदन है कृपया परीक्षा का सिलेबस ध्यान पूर्वक पढे और उसके अनुसार अपनी तैयारी रखेंI

Leave a comment