NEET EXAM DATE, ADMIT CARD, NEET 2024 Result Date:

NEET EXAM DATE, ADMIT CARD, NEET 2024 Result Date आ चुका है| The National Eligibility Test(NEET) UG 2024 registration प्रक्रिया चल रही है योग्य उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in अपने सर्च इंजन पर टाइप करें और पंजीकरण ही प्रक्रिया पूरी करें| E-MAIL और MOBILE NUMBER उम्मीदवारों को अपडेट रखना चाहिए| फॉर्म भरते वक्त इसकी आवश्यकता पड़ेगी| आवेदन पत्र केवल उनके स्वयं के और माता-पिता अभिभावकों के पास होने चाहिए क्योंकि सभी जानकारी NTA द्वारा पंजीकृत ईमेल पते पर ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा|

NEET LAST date of registration 2024:

NEET 2024 लास्ट डेट ऑनलाइन फॉर्म भरने की 16TH MARCH 2024(11:50PM) रखी गई है| 9 FEBRUARY से 9 मार्च तक आखिरी डेट थी जिसको बढ़कर 16th मार्च कर दिया गया है |आप अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट ,नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से दे सकते हैं|

NEET EXAM DATE NEET Important Dates:

Starting Date APPLICATION
FORM ऑनलाइन जमा करने के लिए
09 February 2024 to
extended date 16th March
Last Date fees जमा करने कीextended date 16th March 2024 (11pm)
Admit Card Download करने
की तिथि NTA की वेबसाइट से
बाद में वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा
परीक्षा शहर का ANNOUNCEMENTबाद में वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा
Date Of Exam05 May 2024 (Sunday)
परीक्षा की अवधि3 hour 20 minutes
NEET-UG 2024 परीक्षा केंद्रजैसा की ADMIT CARD मैं लिखा होगा
ANSWER KEY DISPLAYबाद में WEBSITE पर ANNOUNCE किया जाएगा
NTA की WEBSITE पर RESULT की घोषणा14 JUNE 2024
NEET FEES 2024 FOR GENERAL/NRI1700 RUPEES
NEET FEES 2024 FOR SC/ST/PWD/ Third Gender1000 RUPEES
NEET FEES 2024 FOR OBC-NCL/EWS1600 RUPEES
NCL – NON CREAMY LAYER

NEET EXAM DATE:

  • 05 May 2024 (Sunday) परीक्षा की तिथि रखी गई है पूरे भारत से उम्मीदवार 5 MAY 2024 को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे| Total 4 subject में से प्रश्न आते हैं| फिजिक्स केमिस्ट्री बॉटनी जूलॉजी| Section A से 35 प्रश्न होंगे|Section B से 15 प्रश्न होंगे इन 15 प्रश्न में से उम्मीदवार को केवल 10 प्रश्न करना ही अनिवार्य होगा| 15 प्रश्न करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जो नंबर मिलेंगे वह केवल 10 प्रश्न के ही मिलेंगे|
  • Negative Marking भी इस परीक्षा में की जाएगी इसका मतलब है अगर आप किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत देंगे तो आपके अंक काट लिए जाएंगे| सही जवाब देने पर +4 नंबर मिलेगा और गलत जवाब देने पर -1 अंक काट लिए जाएंगे| जवाब नहीं देने पर किसी प्रकार के कोई अंक नहीं काटा जाएगा| शून्य माना जाएगा|
  • प्रश्न में या उत्तर में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो जैसे की सारे विकल्प जो प्रश्न पत्र में दिए गए हैं होंगे सारे ही विकल्प गलत हो(if all options are incorrect) या प्रश्न ही गलत हो(wrong question in paper) ऐसी स्थिति में सभी उम्मीदवारों को चार(+4)अंक दिए जाएंगे|
  • यह परीक्षा 3 hour 20 minute की होगी| यानी 20 मिनट ज्यादा दिए गए हैं ताकि आप 3 घंटे में पेपर करने के बाद अपने सारे प्रश्न के उत्तर को सही तरीके से मिल सके| पूरी कोशिश करें कि 3 घंटे में पेपर हो जाए और 20 मिनट में दोबारा से सारे प्रश्नों के जांच करने की आपने सही उत्तर दिए हैं या नहीं|

Eligibility and Qualifications for MBBS and BDS Course:

नीट परीक्षा एमबीबीएस(MBBS),BDS अथवा आयुष(AYUSH) विषयों से स्नातक की डिग्री लेने के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश कराई जाती है| जो भी NEET परीक्षा की योग्यता होगी वह इन सभी विषयों के विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मान्य होगा|

ELIGIBILLITY NEET(UG) 2024:-

NEET 2024 परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम उम्र 17 वर्ष पूरा होना चाहिए|GENERAL/General-EWS,SC/ST/PWD/OBC-NCL वर्ग में जो भी आवेदक 31.12.2007 को जन्म लिया हो या इस DATE से पहले पहले जन्म लिया हो वही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं और परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं|

UPPER AGE LIMIT :-

अभी तक कोई भी अप लिमिट नहीं दी गई है 18 वर्ष की आयु से लेकर के 30 32 वर्ष के आवेदक परीक्षा को भर सकते हैं|

Leave a comment