UPCATET 2024 Application form, Exam Date, syllabus:

UPCATET 2024 Application form में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि मार्च और अप्रैल के बीच में आने की संभावना होती है| ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि अप्रैल में होने की की संभावना है| आवेदन पत्र संशोधन करने के लिए भी समय दिया जाता है| प्रवेश परीक्षा अक्सर में में होता है जून तक परिणाम घोषित होने की संभावना रहती है|

UPCATET विश्वविद्यालय में एक से अधिक एग्रीकल्चर कॉलेज आ जाते हैं परंतु यहां केवल एग्रीकल्चर नहीं बीटेक एग्रीकल्चर, फिशरी, होम साइंस इत्यादि विषयों से जुड़ी डिग्रियां दी जाती हैं| UPCATET एक परीक्षा का नाम है जहां आपको एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का मौका मिलता है|

UPCATET 2024 Exam Date ऑनलाइन काउंसलिंग की संभावित तिथियां:

  • अभ्यर्थी जो परीक्षा UPCATET 2024 में पास हो जाएंगे उनकी ऑनलाइन काउंसलिंग की जाती है| उसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन fee देना पड़ेगा अगस्त में संभावना होती है स्नातक मास्टर्स और एचडी तीनों के लिए अगस्त में कुछ दिनों तक के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अनुमति रहती है|
  • ऑफलाइन काउंसलिंग ONLINE काउंसलिंग के बाद ही होती है| ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग लेटर डाउनलोड करना पड़ता है|
  • काउंसलिंग रिपोर्टिंग तिथि काउंसलिंग लेटर के साथ ही जारी किया जाएगा|
  • काउंसलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को संबंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं पंजीकरण काउंसलिंग लेटर के साथ ही जारी किया जाता है|

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा पद्धति & UPCATET SYLLABUS :

  • ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी प्रवेश हेतु इच्छुक पाठ्यक्रम एवं शैक्षिक डिग्री के अनुसार चार ग्रुप ऑफ़ पेपर में से किसी एक ग्रुप का चयन करना होगा| अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में ग्रुप पेपर के अनुसार ही फॉर्म भरना होगा| जो परीक्षा के समय प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा वह इन ग्रुप आफ पेपर्स में से होगा|
  • यदि अभ्यर्थी द्वारा गलत ग्रुप आफ पेपर्स प्रस्तुत किया गया है तो परीक्षा के दौरान बदला नहीं जाएगा|
  • स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित संयुक्त परीक्षा के लिए चार ग्रुप ऑफ़ पेपर निम्नलिखित हैं|
S.NOGROUP OF PAPERSCODE NO.
1PCB01
2PCM02
3PAG03
4PHS04

ग्रुप का पेपर्स चयन के बाद आपको किस सब्जेक्ट में एडमिशन मिलेगा या नहीं मिलेगा उसके लिए सुझाव:

1: UPCATET 2024 Application form syllabus PCB-

  • जो अभ्यर्थी ने फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी विषयों के साथ 10+2 परीक्षा में सम्मिलित या उतरन है ऐसे अभ्यर्थी पीसीबी(PCB) ग्रुप आफ पेपर्स का चयन कर सकते हैं| यदि अभ्यर्थी यूपी कैटे-2024 आयोजित होने वाली परीक्षा में उतरन होता है तो वह B.SC(Hons) Agriculture,
  • B.SC- (Hons) Horticulture, B.SC- (Hons) Community Science/Home Science, B.SC-
  • (Hons) Forestry, B.V.SC.&A.H., B.F.SC., B. Tech. (Biotechnology)/ Food Technology/Dairy Technology/
  • B.Sc. (Hons) Food Nutrition and Dietetics /B.TECH (Sugarcane Science and Technology) प्रवेश पा सकता है|

2:UPCATET 2024 Application form syllabus PCM-

  • जिन अभ्यर्थियों ने Physics, Chemistry, Math के साथ 10+2 10 की परीक्षा पास की हो वे अभ्यर्थी B.SC-
  • Agriculture, B.SC- Horticulture, B.SC- Community Science/Home Science, B.SC-
  • Forestry ऑनर्स (Hons) के डिग्री मिलेगी सभी में|
  • B. Tech. (AGR. ENGG.)/ Dairy Technology/Biotechnology/ Food Technology)/B.Sc.
  • (Hons) Food Nutrition and Dietetics/ B.TECH. (Sugarcane Science and Technology) विश्व में प्रवेश पा सकते हैं|
  • परंतु PCM वाले अभ्यर्थी वेटरनरी साइंस में प्रवेश नहीं ले सकते|

3: UPCATET syllabus PAG-

जिन अभ्यर्थियों ने AGRICULTURE से 10+2 की परीक्षा पास की हो वह वेटरनरी साइंस छोड़कर के सभी विषय में स्नातक की डिग्री में प्रवेश लेने के लिए छूट है| इन विषयों में आता है बीएससी एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/होम साइंस/ फॉरेस्ट्री, बीटेक एग्रीकल्चर/डेरी टेक्नोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/फूड टेक्नोलॉजी, बीएससी फूड न्यूट्रिशन एंड आर्किटेक्ट्स बीटेक सुगरकेन साइंस टेक्नोलॉजी|

4: UPCATET syllabus PHS-

  • जो अभ्यर्थी कल गृह विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास किया हो ऐसा अभ्यर्थी PHS ग्रुप ऑफ़ पेपर का चयन करेगा| इस अभ्यर्थी को केवल B.SC-
  • (Hons) Community Science/B.Sc. (Hons) Food Nutrition and Dietetics में प्रवेश लेने की अनुमति होगी| इसके अलावा किसी भी विषय में प्रवेश नहीं ले सकेगा|

स्नातक प्रवेश परीक्षा का सिलेबस(UPCATET SYLLABUS):

S.NOGROUP OF PAPERSUBJECTNO. OF QUEST.GROUP OF QUEST.
1PCBसामान्य ज्ञान20A
2PCBफिजिक्स 50B
3PCBकेमिस्ट्री 50C
4PCBबायोलॉजी80D
TOTAL 200 QUESTIONS.
S.NOGROUP OF PAPERSUBJECTNO.OF QUEST.GROUP OF QUEST.
1PCMGENERAL KNOWLEDEGE20A
2PCMफिजिक्स50B
3PCMकेमिस्ट्री 50C
4PCMMATHS80D
TOTAL 200 QUESTIONS
S.NOgroup of paperविषयNo. of questGroup of quest.
1PAGसामान्य ज्ञान20A
2PAGएग्रीकल्चर फिजिक्स25B
3PAGAgriculture chemistry25B
4PAGAgriculture Zoology25C
5PAGAgriculture botany25C
6PAGAgronomy25
7PAGAnimal husbandry and dairy10D
8PAGHorticulture15D
9PAGएग्रीकल्चर इंजीनियरिंग10D
10PAGAgriculture statics and Math20D
TOTAL 200 प्रश्न
S.NOGroup of PaperSubjectNo. of Quest.Group of quest.
1PHSसामान्य ज्ञान20A
2PHSENGLISH25B
3PHSहिंदी25B
4PHSसोशियोलॉजी20C
5PHSECONOMICS15C
6PHS भूगोल(ज्योग्राफी)15C
7PHSHOME SCIENCE80D
TOTAL 200 प्रश्न

What are the agriculture exams in UP?

उत्तर प्रदेश आयोजित होने वाली परीक्षा यूपी कैटेट में पास होने के बाद ही अभ्यर्थी को एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का मौका मिलता है|PCM,PCB,PHS,PAG सब्जेक्ट से पास होने वाले छात्र यूपीटीईटी की परीक्षा में बैठ सकते हैं|

Which exam is best for BSc Agriculture?

एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए एग्रीकल्चर की अलग से परीक्षा आयोजित कराई जाती है| यह तो देखा जाए सभी परीक्षाएं अपने आप में बेस्ट मानी जाती है|ICAR,PUSA,UPCATET,CUET,KCET इत्यादि प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है| इन परीक्षा में पास होने वाले छात्र को B.SC, M.SC, P.HD जैसी डिग्रियां प्राप्त करने का मौका मिलता है| यह निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं अगर आप दिल्ली में रहना चाहते हैं तो आपके लिए ICAR/PUSA जैसी परीक्षा में बैठना उचित होगा| अगर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में रहना चाहता है तो उसे UPCAET परीक्षा देना होगा|

Leave a comment